रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकारी हेलीकॉप्टर में भाजपा नेता के द्वारा वेडिंग फोटोशूट कराने के मामले में बड़ी खबर सामने आई है. सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी नेता के प्रति सहृदयता दिखाते हुए नव विवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि मामले में और कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है, सुरक्षा में दोबारा ऐसी चूक ना हो ध्यान रखा जाए.

दरअसल अभी सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में उनके निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक चल रही है. इसी बैठक में बीजेपी नेता के द्वारा स्टेट हेंगर में फोटोशूट कराए जाने का मुद्दा उठा और अन्य लोगों पर भी कार्रवाई का प्रस्ताव लाया गया. लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश ने दरियादिली दिखाते हुए दोनों नव विवाहित जोड़े को ना केवल बधाई दी, बल्कि कुछ और जिम्मेदारों पर कार्रवाई के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया है.

मुख्यमंत्री भूपेश ने ट्वीट के जरिए कहा कि राज्य शासन के हेलीकॉप्टर में प्री-वेडिंग शूट की एक घटना संज्ञान में आई है. मैं चाहता हूँ कि सम्बंधित अधिकारीगण इसकी जांच करें और सुनिश्चित करें कि ऐसी चूक भविष्य में न हो. इसके साथ ही इस मामले को अब अधिक तूल न दें. मैं नव-दंपत्ति को सुखमय वैवाहिक जीवन की शुभकामना देता हूँ. खुश रहें.

बता दें कि बीते दिनों पुलिस लाइन स्थित स्टेट हेंगर में नवविवाहित भाजपा नेता दंपती के फोटोशूट कराया था. इसे लेकर सीएम की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध माना जा रहा था. हालांकि शिकायत के बाद ड्राइवर को निलंबित कर दिया गया था. वहीं घटनाक्रम की जांच के लिए एडिशनल डायरेक्टर कैप्टन जायसवाल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी, जिसे 7 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था. कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने भी मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध मानते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए डीजीपी डीएम अवस्थी को पत्र लिखा था.

सीएम सुरक्षा में बड़ी चूक, स्टेट हेंगर में भाजपा नेता ने पत्नी संग कराया फोटोशूट, शिकायत के बाद हुई बड़ी कार्रवाई…