कहते हैं कि प्रतिभा किसी की भी मोहताज नहीं होती है. यदि आपके अंदर कुछ टैलेंट है, तो तमाम मुश्किलें और साधनों के अभाव के बाद भी लक्ष्य हासिल करने से रोक नहीं सकते. ऐसा ही कुछ रायपुर के 4 साल की बच्‍ची ने कर दिखाया है. उसका सेलेक्शन इंडियाज़ नेक्स्ट मास्टर किड्स में हुआ और वो सेमीफाइनल में पहुंच गई है.

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंडियाज़ नेक्स्ट मास्टर किड्स टीवी शो का ऑडिशन रखा गया. जिसमें छोटे बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शहर की नन्हीं बेटी आयशा यदु ने टीवी शो के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है. अब आयशा को मुंबई जाना होगा, जहां एक निजी अंतरराष्ट्रीय टीवी चैनल के शो में हिस्सा लेगी.

बता दें राजधानी के पुरानी बस्ती निवासी 4 वर्षीय आयशा यदु के पिता राजेश यदु एक कोरियोग्राफर भी है. पिता ने ही अपने बेटी को डांस सिखाया है. जिसकी तारीफ मुम्बई से आए जजेस ने भी की. इससे माता-पिता और परिजनों के बीच खुशी का माहौल है.