शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी रायपुर के गोगांव इलाके में शराब तस्करी के फरार मुख्य आरोपी जितेंद्र पाल सिंह को आबकारी विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जितेंद्रपाल सिंह रायपुर से पंजाब भागने वाला था. उससे पहले आबकारी अधिकारी अजय पांडे के नेतृत्व में विभाग की टीम ने उसे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया.

जिला आबकारी उपायुक्त अरविंद पाटले ने बताया कि 29 जनवरी को हरियाणा निर्मित 99 पेटी अवैध शराब पर कार्रवाई की गई थी, जो कि 22 पेटी पिकअप वाहन से और उसकी निशानदेही पर 77 पेटी गोगांव स्थित मनोज गोयनका के गोदाम से पकड़ाई थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच आगे बढ़ाई गई, तो पता चला कि मनोज गोयनका के गोदाम को जितेंद्रपाल सिंह पिछले 3 सालों से किराए पर लिया हुआ था. कार्रवाई के बाद से मुख्य आरोपी जितेंद्रपाल सिंह लगातार फरार चल रहा था.

मुख्य आरोपी जितेंद्रपाल सिंह हरियाणा औऱ पंजाब से ट्रक में सामान के साथ-साथ शराब की पेटी भरकर छत्तीसगढ़ लाता था. लेकिन कार्रवाई के बाद नागपुर में छुपा हुआ था. रायपुर आकर वापस पंजाब भागने की तैयारी में था. उससे पहले आबकारी अधिकारी अजय पांडे के नेतृत्व में विभाग की टीम ने उसे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ कर रिमांड पर भेजा जाएगा. इस पूरे मामले में अब तक 2 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.