रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि लगता है अब कोरोना काबू में आ रहा है. आज शुभ समाचार मिला कि कोरोना से किसी की मृत्यु नहीं हुई है. कोरोना से लगातार लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत और लगन को सलाम. पर याद रहे, हमें सावधानी लगातार रखना है.
लगता है कि अब कोरोना काबू में आ रहा है।
आज शुभ समाचार मिला कि कोरोना से किसी की मृत्यु नहीं हुई है।
कोरोना से लगातार लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत और लगन को सलाम।
पर याद रहे, हमें सावधानी लगातार रखना है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 14, 2021
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, संक्रमित मरीज भी कम मिले
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के आज 169 पॉजिटिव मरीज सामने आए है, जबकि आज एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना से अब तक 3 लाख 2 हजार 069 लोग ठीक हो चुके है. अभी तक कोरोना से 3 हजार 772 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हजार 258 है. प्रदेश में आज 11 हजार 334 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है.