हेमंत शर्मा,रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ती रेप की घटनाएं और महिला प्रताड़ना के अपराधों को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत और महिला मोर्चा प्रभारी लता उसेंडी ने प्रेस कॉफ्रेंस की. महिला मोर्चा ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के दो साल के कार्यकाल में महिलाओं और बेटियों के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ी है. यह राज्य सरकार की नाकामी है.

महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ रहा है. लगातार रेप और महिलाओं की हत्या हो रही है. इस विषय को लेकर हम धरना देंगे. इसी को लेकर 20 फरवरी को स्वाभिमान मार्च निकाला जाएगा. बूढ़ातालाब में धरना देने के बाद पैदल मार्च कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

इसे भी पढ़ें- CORONA BIG BREAKING: स्कूल खुलते ही छत्तीसगढ़ के इस जिले में कोरोना विस्फोट, 2 बच्चे और 9 स्कूल स्टॉफ कोरोना संक्रमित

महिला मोर्चा प्रभारी लता उसेंडी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दो साल के कार्यकाल में महिलाओं और बेटियों के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं बढ़ी है. सरकार को जगाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है. प्रदेश सरकार के मंत्री घटनाओं के विषय में गंभीर नहीं है. मंत्री शिव डहरिया ने ऐसी ही घटना पर टिपण्णी की थी. छत्तीसगढ़ शांति का टापू कहा जाता था. दो सालों में घटनाएं बढ़ी है. बालिका अपराध पर छग चौथा और महिला अपराध पर 7वें स्थान पर है. आदिवासी अंचल में माताएं बहने भयभीत है. जशपुर की एक बच्ची को बाहर ले जाकर सात बार बेचा गया. अंत में उसे आत्महत्या करनी पड़ी. आज वो हमारे बीच मे नहीं है.

सरकार इन विषयों पर बात करने में कतराती है. घटनाओं को कैसे रोका जाए, इसकी सरकार को चिंता नहीं है. सरकार महिलाओं को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर रही है. 20 फरवरी को रायपुर के बूढ़ातालाब में एकत्रित होकर राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा. प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है. राजधानी रायपुर का बुरा हाल है.