हेमंत शर्मा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पूर्व कांग्रेस पार्षद के भतीजे जतिन राय की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. उसी के दोस्तों ने 20 हजार रुपए के विवाद के बाद क्राइम पेट्रोल देखकर उसकी हत्या की थी. वारदात को अंजाम देने के बाद उसी से मंगाए गए ट्रॉली बैक में शव को बंदकर फेंक दिया. मामले में पुलिस ने उसके ही तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है. घटना खमतराई थाना इलाके का है.
एडिशनल एसपी लखन पटले ने प्रेस कॉंफ्रेंस कर बताया कि 20 वर्षीय जतिन राय की हत्या के बाद उससे जुड़े लोगों से पूछताछ की गई. जिसमें प्रदीप नायक टूट गया. जतिन ने उससे 20 हजार रुपए लिए थे, जिसे वो वापस नहीं कर रहा था. इससे प्रदीप काफी गुस्से में था. इसके बाद उसने बदला लेने की सोची और अपने दोस्त सुजीत के साथ मिलकर जतिन की हत्या कर दी. फिर एक दिवाकर नाम के आरोपी को प्रदीप ने जतिन के परिजनों को बाहर जाने का मैसेज करने बोला. पूछताछ में मुख्य आरोपी प्रदीप नायक ने बताया है कि वह क्राइम पेट्रोल देखता था उसमें कुछ ऐसी चीजे थी, जिसे ध्यान में रखा था. उसने जतिन से ही ट्राली बैग मंगाया था. प्लानिंग करके जतिन को मारा गया.
पूछताछ में आरोपी प्रदीप नायक ने ये भी बताया कि उसने जतिन की हत्या की प्लानिंग बनाई. आरोपी प्रदीप म्यूजिक सिखाता है. उसी के तहत 9 फरवरी को जतिन राय को यह कहकर बुलाया कि उसे म्यूजिक सिखाने बाहर जाना है. उसके पास बड़ा बैग नहीं है. म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट ले जाने के लिए बड़े बैग की आवश्यकता है. जिस पर जतिन राय खुद ट्राली बैग लेकर प्रदीप नायक के घर गया. जहां पहले से सुजीत टाण्डी उपस्थित था. फिर तीनों ने मिलकर शराब पी.
इसी दौरान आरोपियों ने जतिन राय का टावेल से गला घोटकर हत्या कर दी. उसके शव को उसी की ट्राली बैंग में भरकर थाना खम्हारडीह क्षेत्र के चंडीनगर खार टोपी बाडी स्थित कुंआ में डाल दिया. उसके एक्टिवा वाहन को डब्ल्यू. आर. एस. कॉलोनी स्थित बिजली ऑफिस के पास खड़े कर छोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने 24 वर्षीय आरोपी प्रदीप नायक, 23 वर्षीय के.व्ही.दीवाकर और 19 वर्षीय सुजीत टाण्डी खमतराई निवासी को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- पूर्व कांग्रेस पार्षद के भतीजे का हत्या मामला: विधायक, महापौर समेत कांग्रेसियों ने थाने का किया घेराव, दोस्त ही निकला कातिल
बता दें कि रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के चंडी नगर में 15 फरवरी को पूर्व कांग्रेस पार्षद राधेश्याम विभार के भतीजे जतिन रॉय का शव ट्रॉली बैग के अंदर बरामद हुआ था. हत्या कर उसके शव को सूटकेस में बंद कर फेंक दिया गया था. जतिन पिछले 9 फरवरी से लापता था. जिसकी रिपोर्ट खमतराई थाना में दर्ज कराई गई थी.