सुप्रिया पांडे,रायपुर। राजधानी रायपुर के जैनम मानस भवन में 157 वे मर्यादा महोत्सव का आज से शुभारंभ हुआ है. 16 से 19 फरवरी तक चलने वाले इस महोत्सव में प्रतिवर्ष की तुलना में यहां लोगों की भीड़ काफी कम नजर आ रही है, क्योंकि कोरोना गाइडलाइन का पालन करना भी जरूरी है. लेकिन महोत्सव के दौरान लोगों का उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा है, क्योंकि इस दौरान मर्यादाओं और संकल्पों को दोहराया जाता है. जिसका समाज के लोगों को बेसब्री से इंतजार होता है.

मर्यादा महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेन्द्र धाड़ीवाल ने कहा कि आचार्य महाश्रमण रायपुर पधारे हैं. आज के इस कार्यक्रम में मर्यादाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा होगी, जो 4 दिन चलेगी. तेरापंथ धर्म संघ का यह बहुत ही मूल सिद्धांत है, जो आचार्य भिक्षु द्वारा बनाया गया है. साधु-संतों के लिए मर्यादा का विषय बहुत ही महत्वपूर्ण है, जो कि समाज के लिए ये दिन महत्वपूर्ण है. सभी लोग इस महोत्सव का इंतजार करते है.

इस महोत्सव को लेकर निर्मल बेंगानी ने कहा कि तेरापंथ धर्म संघ में आज का कार्यक्रम मर्यादा महोत्सव का है, जहां मर्यादाओं के बारे में चर्चा की जाती है. ये कार्यक्रम प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के दिन से आयोजित किया जाता है.

मर्यादा महोत्सव में व्यवस्था समिति के महामंत्री नरेंद्र दुग्गड़ ने बताया कि कोरोना की वजह से हजारों लोग जो दूसरे प्रदेशों से आने वाले थे वे नहीं आए हैं. मर्यादा महोत्सव का आज पहला दिन है. आचार्य भिक्षु द्वारा लिखे गए मूल नियमों का आज के दिन वाचन होता है. इस दौरान हम सभी संकल्प भी लेते है कि आचार्य के निर्देशों का पालन करेंगे.