रायपुर। नगर निगम रायपुर के जोन 6 और जोन 10 के नगर निवेश विभागों और निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़नदस्ता की टीम ने अतिक्रमण को हटाया. संतोषी नगर मुख्य मार्ग में सिद्धार्थ चौक टिकरापारा से बोरिया तक दोनों पालियों में मार्ग पर किए गए अतिक्रमणों को हटाकर नागरिकों को सड़क यातायात को सुगम बनाया. वहीं मुख्य मार्ग पर लगभग 40 अवैध शेड को थ्रीडी से अभियान पूर्वक तोड़कर मार्ग को कब्जा मुक्त किया गया. तरूण नगर सब्जी बाजार के पास नाले पर अतिक्रमण कर लगाए गए 15 ठेले हटाए गए. मुख्य मार्ग को कब्जा मुक्त करने 4-5 ठेले जब्त किया गया.

जोन 6 की टीम ने संतोषी नगर में लक्ष्मी ट्रेडर्स नामक दुकान के संचालक पर सीएण्डडी वेस्ट और सड़क बाधा शुल्क के रूप में 10 हजार रू. का जुर्माना जोन कमिश्नर के नेतृत्व में किया. वहीं गुड्डा होटल के संचालक पर तरूण नगर में 5000 रुपए एवं संतोषी नगर पुराना धमतरी रोड स्थित जनता स्वीट्स के संचालक पर 5000 रुपए सड़क बाधा शुल्क वसूला गया. जोन 6 की टीम ने एवं साइकल दुकान एवं हीरो साइकिल दुकान को सीलबंद करने की कार्रवाई की.

जोन 4 नगर निवेश विभाग की टीम ने एनजीटी के निर्देशानुसार वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए अनिवार्य नियम के तहत निर्माण के दौरान ग्रीन नेट जाली नहीं लगाने सहित सी एण्ड डी वेस्ट एवं सड़क बाधा के लिए 23 हजार रुपए जुर्माना वसूला. राजभवन मार्ग में नागरिक तुषार मिरानी से 5000 रुपए सड़क बाधा शुल्क जोन 4 की टीम ने वसूला. जयंती लाल भाई से सिटी कोतवाली के पास ग्रीन नेट जाली नहीं लगाने एवं सी एण्ड डी वेस्ट के लिए 5000 रुपए जुर्माना वसूला गया.

वहीं सिटी कोतवाली के पास सालेहा परवीन से ग्रीन नेट जाली नहीं लगाने के कारण और सड़क बाधा के चलते 5000 रुपए जुर्माना जोन 4 की टीम ने वसूला. सी एंड डी वेस्ट के चलते 2000 रुपए जुर्माना वसूला. रामनगर में संतोष ठाकुर से ग्रीन नेट जाली नहीं लगाने और सी एण्ड डी वेस्ट के कारण 1000 रुपए जुर्माना वसूली की गई. मठपारा में कांता रूपरेला से ग्रीन नेट नहीं लगाने एवं सी एंड डी वेस्ट के कारण 5000 रुपए जुर्माना वसूला गया.