शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी रायपुर में पूर्व कांग्रेस पार्षद के भतीजे जतिन रॉय की हत्या का मामला गरमाता जा रहा है. विधायक, महापौर समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने खमतराई थाने का घेराव कर दिया है. कांग्रेसी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. थाना प्रभारी को हटाने की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं सूचना ये भी आ रही है कि युवक की हत्या उसके ही दोस्त ने की है. जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पूर्व कांग्रेस पार्षद के भतीजे की हत्या के बाद कांग्रेसी आग बबूला हो गए हैं. वरिष्ठ विधायक सत्यनाराण शर्मा, महापौर एजाज ढेबर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी खमतराई थाने का घेराव कर जमकर हंगामा कर रहे हैं. वो मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. इसके साथ ही थाना प्रभारी को हाटने की मांग कर रहे है.
इसे भी पढ़ें – रायपुर: सूटकेस के अंदर मिला पूर्व कांग्रेस पार्षद के भतीजे का शव, इलाके में फैली सनसनी
बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय जतिन रॉय की हत्या उसके दोस्तों ने ही की है. पुलिस ने प्रदीप नायक नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. इसके साथ ही आपसी विवाद और पैसे के लेनदेन हत्या की वजह बताई जा रही है.
इस पूरे मामले में खमतराई पुलिस की भी लापरवाही सामने आई है. 9 फरवरी को गुम इंसान का मामला दर्ज हुआ, लेकिन इतने दिनों तक पुलिस उसे खोजने की कोशिश भी नहीं की. लगातार शहर के सभी थानों में इस तरह के गुम इंसान के मामले दर्ज कर सिर्फ खानापूर्ती की जा रही है.
इस संबंध में खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने कहा कि मामले की लगातार जांच की जा रही है. मृतक युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले को खमतराई थाना ट्रांसफर किया जाएगा.
बता दें कि रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के चंडी नगर में पूर्व कांग्रेस पार्षद राधेश्याम विभार के भतीजे जतिन रॉय का शव सूटकेस के अंदर बरामद हुआ था. हत्या कर उसके शव को सूटकेस में बंद कर फेंक दिया गया था. जतिन पिछले 9 फरवरी से लापता था. जिसकी रिपोर्ट खमतराई थाना में दर्ज कराई गई थी.