शिवम मिश्रा,रायपुर। देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है. इसके विरोध में छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में रायपुर के शास्त्री चौक स्थित पेट्रोल पंप पर धरना प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की. इतना ही नहीं पेट्रोल पंप का नाम बदलकर मोदी वसूली केंद्र रख दिया.

कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि पेट्रोल का दाम 100 रुपए लीटर पहुंच गया है. इस कमरतोड़ महंगाई में मोदी सरकार सुनने को तैयार नहीं है. नरेंद्र मोदी की तानाशाही सरकार पिछले कुछ समय में गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों को महँगाई की आग में झोंक दी है. इसी कमरतोड़ महँगाई के खिलाफ एनएसयूआई आज प्रदर्शन कर रही है.

उन्होंने कहा कि हमेशा मोदी सरकार सबसे अच्छा तरीका अपनाती है कि पिछली सरकार पर अपनी गलती थोप देती है. पिछले 6 वर्षों से आपकी सरकार है. इन समय में आपने क्या नियम बनाये, आपकी क्या नीति रही है ? नरेंद्र मोदी को अब काँग्रेस के भरोसे राजनीति करना बंद कर देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस सरकार पर आक्रामक हुई बीजेपी महिला मोर्चा, महिलाओं पर बढ़ते अपराध को बताया सरकार की नाकामी 

गिरीश दुबे ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में हम दो हमारे दो के नारे लगाए थे. इस सरकार में केवल दो लोग ही देश चला रहे है और दो ही लोगों को फायदा पहुंचा रहे है. केंद्र ने सिर्फ 2 लोगों को फायदा पहुंचाने के चलते देश की करोड़ों जनता को नुकसान पहुंचा रही है. केवल 2 लोग ही आगे आ रहें है. ये पूछने वाला प्रश्न है.