हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी रायपुर में महिला इनाम के लालच में ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई है. ठग ने अमेज़न में इनाम देने का झांसा देकर महिला से अपने खाते में 45 हजार रुपए जमा कर लिए. घटना की शिकायत महिला ने सरस्वती नगर थाने में की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
एडिशनल एसपी शहर लखन पटले ने बताया कि कुकुरबेड़ा इलाके की रहने वाली बी जयश्री को अमेज़न कंपनी का प्रतिनिधि बताकर पायल सिंह नाम की महिला ने फोनकर कहा कि अमेज़न में आपको प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. इसके अलावा उसने 3 फरवरी को खरीदे गए सामान का भी जिक्र किया. फिर इनाम देने का झांसा देकर जीएसटी सहित कई चीजों के नाम पर महिला से करीब 45 हजार रुपए खाते में जमा करा लिए.
इसे भी पढ़ें- CORONA BIG BREAKING: स्कूल खुलते ही छत्तीसगढ़ के इस जिले में कोरोना विस्फोट, 2 बच्चे और 9 स्कूल स्टॉफ कोरोना संक्रमित
एएसपी ने कहा कि देखा जा रहा है कि सबसे ज्यादा पढ़े लिखे लोग ठगी का शिकार हो रहे है. हम लगातार लोगों को जागरूक कर रहे है. लोगों को सोचने की जरूरत है. अगर इस तरह के फर्जी कॉल आता है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.