सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर नगर निगम के जनप्रतिनिधि और अधिकारी 18 दिन से ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ कार्यक्रम के तहत सभी वार्डों में पहुंचकर आम जनता की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे ने प्रेस कॉंफ्रेंस कर कहा कि अब तक 17 हज़ार 359 लोगों की समस्या का समाधान किया गया है. निगम के इतिहास में सबसे बड़ी तात्कालिक कार्रवाई है. सभापति ने कहा कि कार्यों में दलाली हो रही थी. जैसे मज़दूर कार्ड बनाने में कई महीनों घूमना पड़ता था. अब तात्कालिक समाधान हो रहा है.

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि ये शिविर ऐतिहासिक हो गया है. आज तक नगर निगम के इतिहास में इतनी बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है. पहली बार एक साथ हज़ारों लोगों का तत्काल शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जा रही है. आज शिविर का 18 वां दिन है. बीते 17 दिनों में 17 हजार 359 लोगों की समस्या का समाधान किया जा चुका है. जिस काम के लिए कई दिनों तक भटकना पड़ता है, वो तत्काल हो रहा है. इसलिए लोग शिविर में आ रहे हैं.

बीजेपी तय कर ले अपना इरादा

ढेबर ने आगे कहा कि कोरोना काल के बाद लोगों का काम धंधा बंद हो रहा है. इसलिए जरूरत मंद लोगों को स्वनिधि योजना से 27 लाख रुपए बांटा गया है. आवश्यकता हिसाब से किसी को 10 हज़ार, किसी को 20 हज़ार और किसी को 1 लाख रुपए तक दिया गया है. महापौर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी दलगत राजनीति से ऊपर उठे. कहीं समर्थन, तो कहीं विरोध कर रही. बीजेपी पहले अपना इरादा तय कर ले.

पहले देना पड़ता था घूस- सभापति

सभापति प्रमोद दुबे ने शिविर का तारीफ करते हुए कहा कि पहले मज़दूर कार्ड बनवाने के लिए लोगों को घूस देना पड़ता था. दलाल लोग हावी हो गए थे. पहले लोग काम करवाने के लिए सालों तक भटकते रहते थे, लेकिन अब तत्काल मज़दूर कार्ड भी बन रहा है. इसके साथ ही अन्य प्रकार की समस्याओं का समाधान हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- VIDEO : तुंहर सरकार तुंहर द्वार शिविर में जमकर हंगामा, बीजेपी नेताओं ने की नारेबाजी…