सुप्रिया पांडे,रायपुर। कहते है सपने वही देखों जो पूरे हो, लेकिन कुछ सपने ऐसे भी होते है, जो पूरे होते है. बस फर्क इतना है कि आप उस सपने को पूरा करने में दिन रात एक कर दें. ऐसा ही सपना देखा राजनांदगांव की रहने वाली काजोल मुस्कान हुसैन ने. जिसने न सिर्फ सपना देखा बल्की उसे पूरा भी किया.
काजोल राजनांदगांव में स्टेशनपारा की रहने वाली है. जिन्होंने थियेटर में मास्टर डिग्री की पढ़ाई मुंबई यूनिवर्सिटी से पूरी की और शुरूआत से ही उसे इसी फिल्ड में रुचि थी. 12वीं के बाद बी.कॉम की पढ़ाई भी की, लेकिन मन नहीं लगा तो थिएटर की पढ़ाई करने का फैसला लिया.
काजोल बताती है कि वे जब 9वीं कक्षा में थी, तभी से डिबेट करने का शौक था, एक्टिंग में भी रुचि थी. काजोल को रंगभेद का सामना भी करना पड़ा. हर क्षेत्र में काजोल को उसकी रंग की वजह से लोग ताने देते थे. लेकिन काजोल ने हार नहीं मानी और आगे बढ़ती चली गई.
काफी मुश्किलों का सामना कर इस मुकाम तक पहुंची
काजोल कहती है कि उनकी पिता को एक्टिंग करने का शौक था, जो पूरा नहीं हो सका. काजोल जब 11 वर्ष की थी उस समय उनके पिता इस दुनिया से चल बसे. पिता के मौत के बाद काजोल के परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. खुद का घर पिता की इलाज में बिक चुका था एक अकेली मां ने तीन बेटियों को संभाला. मध्यम वर्गीय परिवार के लिए बहुत मुश्किल था,
मुंबई बहुत महंगा शहर है, जहां रहने खाने के लिए भी पैसे नहीं थे. हॉस्टल व कॉलेज की फीस देना भी काफी बड़ी बात थी. फिर अचानक काजोल को सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा अभिनय के क्षेत्र में नेशनल स्कॉलरशीप मिली, जो बहुत काम आई. फिर काजोल को धीरे धीरे काम मिलना शुरू हुआ. सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल में भी छोटे- छोटे रोल प्ले किए और अब एमटीवी में स्पेशल शो आने वाला है.
मुझे फक्र है कि मैं छत्तीसगढ़ से हूं. जिसका नाम है कौन कहता है FORBIDDEN ANGELS. इस शो में मॉडल्स को अलग-अलग टास्क दिए जाएंगे. काजोल के इस सपने को पूरा होता देख मां खुशी से फुले नहीं समा रही है. काजोल बताती है कि उनकी बड़ी बहन जेबा अंजुम छत्तीसगढ़ी फिल्म राजा छत्तीसगढ़िया में काम कर चुकी है.
काजोल को मुंबई में 4 साल हो चुके है. 2 साल मास्टर्स किया और 2 साल इसी फिल्ड पर एक्टिंग सिखी. वे ट्रेनिंग भी दे रही थी. एमटीवी में पहला शो भी आ रहा है, जिसमें काकी लड़कियों के बीच काजोल का सेलेक्शन हुआ. काजोल कहती है कि सब कुछ मुमकिन है बस व्यक्ति को मेहनत करनी चाहिए जिसके दम पर सबकुछ हासिल किया जा सकता है.