रायपुर। राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय ने शनिवार को लोकसभा में मोहला मानपुर-चौकी में हो रहे अवैध रेत उत्खनन और सागौन तस्करी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. सांसद ने अवैध रेत उत्खनन और सागौन तस्करी में संलिप लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.
सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि पूरे प्रदेश में इस प्रकार के अवैध उत्खनन केवल सरकार के संरक्षण से ही हो सकता है. इसमें प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं अवैध उत्खनन और जंगलों को काटने से पर्यावरण पर भी गहरा आघात हो रहा है.
उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित मानपुर मोहला और चौकी में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए बेतहाशा अवैध उत्खनन किया जा रहा है. जिससे क्षेत्र की पर्यावरण संतुलन खतरे में आ चुका है. अवैध रेत उत्खनन की स्थिति यह है कि विकासखंड मानपुर के गांवों में नदी की दिशा ही बदल गई है. बिना रायल्टी पर्ची के शासन को लाखों का प्रतिदिन नुकसान हो रहा है.
इसके साथ ही बेशकीमती सागौन सहित इमारती लकड़ियों को अवैध तरीके से कटाई कर पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में भेजा जा रहा है. नदी का कटाव बढ़ने से नदी से लगे भूमि और खेती करने वाले आदिवासी किसानों में आक्रोश की स्थिति पैदा हो रही है. इसका विरोध भी हम पिछले 2 वर्षों से लगातार करते आ रहे हैं. यह स्थिति यहीं बस नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में यही स्थिति है. सांसद पांडे ने पर्यावरण मंत्रालय, खनन विभाग, एनजीटी से निरीक्षण करने और कार्रवाई करने की मांग की है.