सत्यपाल सिंह,रायपुर। 5 मार्च से टी20 अनएकैडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई है. शुक्रवार को पहला मैच इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 9 ओर में 68 रन बना लिया है. लेकिन 2 विकेट भी गवां दिए है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. क्रिकेट मैच देखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचे हुए हैं. इस मैच का सीधा प्रसारण कलर्स सिनेप्लेक्स, रिश्ते सिनेप्लेक्स, कलस4 कन्नड़ा सिनेमा, वूट और जियो पर हो रहा है.
इंडिया लेजेंड्स : सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, नमन ओझा, प्रज्ञान ओझा, नोएल डेविड, मुनाफ पटेल, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, एस. बद्रीनाथ और विनय कुमार।
बांग्लादेश लीजेंड्स : मोहम्मद रफीक (कप्तान), खालिद महमूद, मोहम्मद शरीफ, मुश्फिकुर रहमान, मैमून राशीद, नफीस इकबाल, अब्दुर रज्जाक, खालिद मशूद, हनन सरकार, जावेद उमर, राजिन सालेह, मेहराब हुसैन, आफताब अहमद, आलमगीर कबीर।