शिवम मिश्रा,रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में शामिल होने के लिए शुक्रवार को इंग्लैंड से 8 खिलाड़ी रायपुर पहुंचे हैं. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच होटल मेफेयर एंड रिसोर्ट ले जाया गया. ये सभी खिलाड़ी शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 5 से 21 मार्च 2021 तक होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलने के लिए उतरेंगे.

कोरोना टेस्ट, किया गया आइसोलेट

कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन कराते हुए सभी खिलाड़ियों का आरटीपीसीआर कोरोना टेस्ट लिया गया. खिलाड़ियों का कोरोना सैंपल एम्स अस्पताल भेजा गया है. सैंपल लेने के बाद सभी खिलाड़ियों को 7 दिनों के लिए होटल मेफेयर एंड रिसोर्ट में आइसोलेट कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में 5 मार्च से दिखेगी सचिन-सहवाग की जोड़ी, बांग्लादेश के साथ भारत का पहला मैच, बुक माई शो में कर सकते हैं टिकट की बुकिंग

इन 8 खिलाड़ियों का हुआ आगमन

इंग्लैंड की यह रोड सेफ्टी टूर्नामेंट में उतरेगी. 7 मार्च को इंग्लैंड-बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा. आज रायपुर पहुंचने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ियों में कबीर अली, रयान साइडबॉटम, जेम्सट्रेडवेल, क्रिस्टोफर पॉल स्कोफील्ड, मैथ्यू होगार्ड, जेम्स टिंडल, मधुसूदन सिंह पनेसर और फिलिप मस्टर्ड शामिल है.

इसे भी पढ़ें- रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट: कलेक्टर और एसएसपी ने अधिकारियों की ली बैठक, जानिए कैसी होगी व्यवस्था ?

देखें मैच का पूरी शेड्यूल