रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून पर होने वाले ’छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन’ में शामिल होने के लिए रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है. योग मैराथन में सम्मिलित होने के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 15 जून से बढ़ाकर 19 जून की गई है.

सौरभ कुमार ने बताया कि राज्य शासन के समाज कल्याण विभाग के छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा इस बार सातवें राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कोविड संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए डिजीटल प्लेटफार्म पर किया जा रहा है.

इसका लिंक- http://jansampark.cg.gov.in/yogwithchhattisgarh/Registration.aspx है. इसके माध्यम से कोई भी नागरिक अपना पंजीयन करा सकते हैं. सभी पंजीकृत प्रतिभागियों को ऑनलाईन प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा. हर जिले के प्रथम 100 पंजीयन को टी शर्ट प्रदान किया जाएगा.

मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक भी इस योग मैराथन में भाग लेंगे. वर्चुअल योग मैराथन के प्रतिभागी किसी भी स्थान पर समूह में एकत्रित नहीं होंगे. प्रतिभागी घर या पार्क या अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योगाभ्यास करते हुए अपनी फोटो, वीडियो हैशटैग #yogwithchhattisgarh के साथ फेसबुक या ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं. 21-22 जून को फोटो एवं वीडियो अपलोड करने का समय निर्धारित है. प्रतिभागियों द्वारा तीन यौगिक अभ्यासों (आसन, प्राणायाम, बंध अथवा मुद्रा) का पांच मिनट का वीडियो क्लीप ई-मेल [email protected] पर अनिवार्य रूप से भेजना होगा.

योग मैराथन का सीधा प्रसारण छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं समाज कल्याण संचालनालय के फेसबुक पेज एवं यू-ट्यूब चैनल पर किया जाएगा. इस अवसर पर 21 जून सुबह 7 बजे से 22 जून की सुबह 7 बजे तक (24 घंटे) “वर्चुअल योग मैराथन’’ विशेष अभ्यास सत्र भी आयोजित किया जाएगा.

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22