रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष निखिल द्विवेदी ने प्रेसवार्ता की. मीडिया अध्यक्ष बनने के बाद निखिल द्विवेदी ने पहली बार प्रेसवार्ता की. निखिल द्विवेदी ने अपनी बात शहीद भगतसिंह को नमन करते हुए शुरू की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भूपेश सरकार के कामकाजों को लेकर जमकर तारीफ की. इसके अलावा बेरोजगारी को लेकर पीएम मोदी पर भी बरसे.

इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर : नक्सल पीड़ित परिवार ने खोला मोर्चा, सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी….

निखिल द्विवेदी ने कहा कि कोरोना, रोजगार के मामले में  छत्तीसगढ़ सरकार की संवेदनशीलता और सकारात्मक नीति का अच्छा परिणाम देखने को मिला. राज्य में कोरोना पर नियंत्रण की स्थिति देश के मुकाबले अच्छी रही. बेरोजगारी दर भी छत्तीसगढ़ में काफी कम रही है.

छत्तीसगढ़ में आर्थिक संकट नहीं दिखा

द्विवेदी ने कहा वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद छत्तीसगढ़ में आर्थिक संकट नहीं दिखा. राज्य में मनरेगा, वनोपज, नरवा-गरवा-घुरवा-बारी, गोधन न्याय योजना से रोजगार प्रदेश के लोगों को मिला. इससे प्रदेश की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है. इस दौरान निखिल द्विवेदी ने सरकार के कामकाजों को लेकर जमकर तारीफ की.

मोदी सरकार पर बरसे संजीव शुक्ला

प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ने कारण मोदी सरकार की नीतियां रही. मोदी सरकार में एनसीआरबी के आंकड़े के मुताबिक सर्वाधिक संख्या में युवाओं ने आत्महत्या की. देश में हजारों लोग बेरोगार हो गए.

विवाद का कहीं कोई मसला नहीं

युवा कांग्रेस में नियुक्ति विवाद पर कहा कि मेरी नियुक्ति युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल राव ने की है. विवाद का कहीं कोई मसला नहीं है. हम सबको साथ लेकर चलेंगे. मुझे लेकर किसी ने कोई शिकायत या नाराजगी जाहिर की होगी इसकी जानकारी नहीं है.

25 मार्च के बाद प्रदेशभर में यात्रा

राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला ने कहा कि 25 मार्च के बाद हम प्रदेशभर में एक यात्रा करने जा रहे हैं. युवा कांग्रेस को और मजबूत करेंगे. मीडिया संगठन का विस्तार किया जाएगा. सरकार की नीतियों और योजनाओं को प्रदेश के हर व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा काम है.