रायपुर. छत्तीसगढ़ी गाना ‘चुरा के मैं ले जाहू रे’ बुधवार को यूट्यूब पर रिलीज हुआ. यह गाना सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. कुछ ही घंटे में हजारों लोगों ने यह गाना देख चुका है. इस गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

प्रेम गीत ‘चुरा के मैं ले जाहू रे’ गाने में रूद्र औसर और पूजा साहू ने बेहतरीन किरदार निभाया है. इस गीत को नितिन साहू और शाहीन जमाल मिलकर गाए गए हैं. इनकी बेहरतीन आवाज दिल को छू जाती है. नितिन साहू ने गीत लिखा और कंपोज किया है.

संगीत निर्देशक और मिक्स मास्टर तौशिफ जमाल हैं. वहीं ओपी देवांगन ने बांसुरी में बेहतरीन साथ दिया है. गीत का रेकार्डिंग स्वर रिकार्डिंग स्टूडियो भिलाई में की गई है. साथ ही कई कलाकारों ने इस गीत में सहयोग दिया है.