रायपुर/बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की एक 17 साल की छात्रा की राजस्थान के कोटा में किडनैप कर हत्या कर दी गई है. बिलासपुर की रहने वाली ये छात्रा कोटा में 12 वीं की पढ़ाई के साथ ही NEET की तैयारी कर रही थी. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक एक माह पहले ही उसने लिया था दाखिला और वह छात्रा तीन दिन से लापता थी.

लल्लूराम डॉट कॉम के पास मौजूद जानकारी के मुताबिक छात्रा कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र एक हास्टल में रहती थी. छात्रा का शव रावतभाटा रोड स्थित कोटा डैम के पास जंगलों में बुधवार देर शाम मिला है. पुलिस दो दिनों से छात्रा को तलाश कर रही थी. पुलिस ने मंगलवार को ही अपहरण का केस दर्ज किया था.

 छात्रा का नाम आलिया खान (17 ) बताया जा रहा है. वहीं वे  न्यू राजीव गांधी नगर में हॉस्टल में रहकर एलन कोचिंग संस्थान से मेडिकल की तैयारी कर रही थी. वह 12वीं में थी. दो दिन पहले उसका फोन बंद आया तो परिजनों ने कोटा पुलिस से संपर्क किया. छात्रा की लोकेशन कोटा डैम के पास मिली थी.

छात्रा से मिलने गुजरात से आया था युवक

जिस कोचिंग छात्रा आलिया की हत्या की गई है, वो पिछले कुछ समय से गुजरात निवासी एक युवक के संपर्क में थी. प्रथम दृष्टया दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से होना सामने आया है. पड़ताल में सामने आया है कि युवक 4 जून को गुजरात से कोटा आया था. वो 5 जून को छात्रा के संपर्क में आया और दोनों घूमने के लिए कोटा डैम की तरफ गए थे. उसके बाद से छात्रा लापता थी. लेकिन, युवक ने न तो पुलिस से संपर्क किया और न छात्रा के परिजनों को कुछ बताया. पुलिस को शक है कि छात्रा की हत्या, इसी युवक ने की है. पुलिस जांच में सामने आया कि युवक गुजरात फरार हो गया है. बुधवार रात को कोटा पुलिस की टीमें गुजरात के लिए रवाना हो गई हैं.