अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बलौदाबाजार जिले के ग्राम जर्वे पहुंचे. जहां पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की मूर्ति का अनावरण किया. साथ ही ग्राम वासियों एवं समाज की मांग पर विकास कार्यों की बडी सौगात दी. इस दौरान लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली.

सीएम बघेल ने ग्राम जर्वे में सामुदायिक भवन, समरसता भवन, बाउंड्रीवॉल, व्यवसायिक काम्पलेक्स, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की मूर्ति लगाने, पलारी मे एसडीएम की लिंक कोर्ट सहित जिला मुख्यालय बलौदाबाजार मे स्वामी आत्मानंद के नाम पर बडी पुस्तकालय खोलने संडी से जर्वे नहर लायनिंग कार्य जल्द पूरा कराने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज ग्रामवासियों और समाज के बीच काफी प्रसन्न नजर आए. विकासकार्यों की झड़ी लगा दी. इस दौरान सभा का हास परिहास से परिपूर्ण करते हुए कहा कि यह समधी-समधीन का घर भी है. इसलिए देना तो पडेगा.

मुख्यमंत्री ने मंच पर समाज के युवा जो प्रशासनिक पदों पर चयनित हुए उनका सम्मान किया साथ बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक दीपक झा को बेहतर पुलिसिंग और लोगों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई कर निराकरण करने के लिए सम्मानित किया.

मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह गांव स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का है. जहां चौबीस राम चंद्रवंशी जैस लोग जन्म लिए हैं. जिनके बुलावे पर इंदिरा गांधी आई थी. आज इंदिरा जी के आगमन और उनकी यादों को जीवंत बनाये रखने मूर्ति का अनावरण किया गया है.

मुख्यमंत्री ने समरसता भवन मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयो की मूर्ति लगाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री का ग्राम जर्वे के नागरिकों और मनवा कुर्मी समाज द्वारा पगड़ी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया.

इस अवसर पर कसडोल विधायक शकुन्तला साहू, कुर्मी समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, हितेन्द्र ठाकुर सहित समाज के लोग और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.