रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 मार्च को महान संत बाबा गुरू घासीदास की जन्मभूमि और तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में आयोजित गुरूदर्शन मेले में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री इसके साथ ही राजनांदगांव और बिलासपुर जिले में आयोजित कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर : सीएम भूपेश का ऐलान, इस दिन किसान न्याय योजना की चौथी किश्त का होगा भुगतान
भूपेश बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 12.25 बजे राजनांदगांव जिले के ग्राम जोगी दल्ली पहुंचेंगे. वहां आयोजित वीरांगना अवंती बाई लोधी बलिदान दिवस समारोह में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 1.50 बजे बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम गिरौदपुरी पहुंचकर गुरूदर्शन मेले में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें- छग में BJYM का हस्ताक्षर अभियान: PSC में गड़बड़ी समेत ये हैं 10 सूत्रीय मांग
इसी तरह बघेल 2.40 बजे गिरौदपुरी से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर शाम 3.05 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे. 3.15 बजे होटल मेरियट बिलासपुर में आयोजित न्यायधानी गौरव सम्मान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शाम 6.30 बजे बिलासपुर से कार द्वारा मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना होंगे.
इसे भी पढ़ें- EXCLUSIVE INTERVIEW- असम चुनाव की कमान संभाल रहे CM भूपेश बोले, गुजरात माॅडल से नहीं, ‘ छत्तीसगढ़ माॅडल ‘ से बनेगी सरकार
बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीएम एक हफ्ते के असम दौरे पर हैं. वहां वो असम विधानसभा में धुंआधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. गुरुवार की शाम दिन भर के थका देने वाले चुनावी दौरे से लौटने के बाद भूपेश फिर उसी ताजगी के साथ डिब्रूगढ़ की सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ निकल पड़े है. इस दौरान उन्होंने पूरे शिद्दत से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. उनके साथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय राहुल गांधी भी उनके साथ हैं.
इसे भी पढ़ें- जारी है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का असम में धुंआधार चुनाव प्रचार, डिब्रूगढ़ में कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरकर किया प्रचार