महासमुंद. 5 वर्षीय बालक का अपहरण करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुरानी रंजिश को लेकर बच्चे का अपहरण किया गया था. अपहृत बच्चे को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. यह मामला पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम गोडबहाल का है.
इसे भी पढ़ें – CG BREAKING: चॉकलेट का लालच देकर 5 साल के मासूम का अपहरण, पुलिस ने 2 घंटे में खोज निकाला, 2 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया, 17 मई की दोपहर घर के पास खेल रहे बच्चे का दो नकाबपोश बाइक सवारों ने अपहरण किया था. गांव में लगे सीसीटीवी कैमरा से आरोपियों को पकड़ने में मदद मिली. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 363, 34, 365 भा द वि 25 आमर्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनाें आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा है.