रायपुर.  पिछले महीने जशपुर में नदी पर हरी मिर्च फेंकते हुए किसानों का वीडियो वायरल हुआ था. अब छत्तीसगढ़ के बाजारों में हरी मिर्च तीखी हो गई है. थोक मंडी और चिल्हर बाजारों में हरी मिर्च के दामों में जबरदस्त उछाल आई है. चिल्हर बाजार में हरी मिर्च के दाम 80 से 100 रुपए किलो हो गया है. मिर्च खरीदने की बात सुनकर ही अब ग्राहकों की जेब पर बोझ महसूस होने लगा है. मिर्च की कीमत ने अब रसोई का बजट बिगाड़ दिया है.

बाजार में आवक हुई कम

बिलासपुर के बृहस्पति बाजार, शनिचरी बाजार, बुधवारी बाजार और अन्य चिल्हर बाजारों में हरी मिर्च 80 से 100 रुपए किलो बिक रही है. पिछले महीने चिल्हर बाजारों में मिर्च की कीमत 30 से 40 रुपए प्रति किलो बिक रही थी. वहीं मंडी में थोक के भाव में हरी मिर्च 8 से 12 रुपए बिक रही थी. अब हरी मिर्च के दाम आसमान छू रहे हैं. बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश से गर्मी की फसल गलने लगी है, जबकि बरसाती मिर्च का उत्पादन अभी पूरी तरह शुरू नहीं हुआ है. इस कारण से बाजार में आवक कम है और दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

थोक में 50 से 60 रुपए प्रति किलो

थोक फल सब्जी मंडी के पदाधिकारी के मुताबिक पिछले माह की तुलना में इस महीने हरी मिर्च के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. मंडी में शनिवार को थोक के दाम में हरी मिर्च 50 से 60 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी है. दाम में बढ़ोतरी लगातार बारिश की वजह से हुई है. आने वाले दिनों में हरी मिर्च की कीमत और भी बढ़ेगी. बिलासपुर की तिफरा मंडी में छत्तीसगढ़ के बस्तर और जशपुर जिले से हरी मिर्च आ रही है. इसके अलावा महाराष्ट्र से भी आवक बनी हुई है.