![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा को मंहगाई और झारखंड में मचे सियासी बवाल को लेकर जमकर निशाना साधा है. सीएम बघेल ने कहा, महंगाई से लोग त्रस्त हैं. पेट्रोल, डीजल-गैस के दाम में लगातार वृद्धि हो रही है. केरोसिन खाद्य कीमत लगातार बढ़ रही है.आने जाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही झारखंड को लेकर भाजपा के प्रदर्शन पर कहा, भाजपा को लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है. बहुत जल्द छत्तीसगढ़ में ईडी, आईटी का छापा पड़ने वाला है.
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन हड़ताल स्थगित करने पर कहा, अच्छी बात है उनका स्वागत है. हड़ताल पहले ही खत्म कर लेते तो अच्छा होता. RSS नेताओं को चीला फरा खिलाने की तैयारियों पर उन्होंने कहा, अमित शाह जब दौरे पर आए थे, उन्होंने नदिया बैला की पूजा की. मोहन भागवत और जेपी नड्डा भी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. चिला फरा खाएंगे, छत्तीसगढ़ संस्कृति को अब अपना रहे हैं, इसके लिए धन्यवाद. भाजपाइयों ने इसके पहले छत्तीसगढ़ संस्कृति और खान-पान को सम्मान नहीं दिया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/09/bhupesh-baghel_1606199840-1-1.jpg?w=1024)
बेरोजगारी दर पर बीजेपी नेताओं के सवाल उठाने पर उन्होंने कहा, मेरे द्वारा तो आंकड़ा नहीं निकाला गया है. केंद्र सरकार जो आंकड़े निकालती थी, उसको बंद क्यों कर दिया गया. जितने प्रकार के इंफॉर्मेशन पहले निकलती थी, सर्वे कराती थी उसको बंद कर दिया गया. CIME संगठन ने सर्वे किया है. इस प्रकार से सर्वेक्षण हर महीने किया जाता है. छत्तीसगढ़ में जो हमारी नीति है वह फलीभूत हो रहा है. लोगों को लाभ मिल रहा है इस कारण बेरोजगारी दर कम हो रही है.
झारखंड विधायकों के खिलाफ बीजेपी के प्रदर्शन पर सीएम बघेल ने कहा, लोकतंत्र पर भारतीय जनता पार्टी को विश्वास नहीं है. झारखंड के विधायक छत्तीसगढ़ में आके रुके हैं. हमने उनका स्वागत किया है. भारतीय जनता पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही है. बहुत जल्दी छत्तीसगढ़ में ईडी, आईटी का छापा पड़ेगा. हम लोगों ने लोकतंत्र को बचाने के लिए झारखंड सरकार की मदद की है. लोकतंत्र को बचाने के लिए हम लोगों ने छोटा प्रयास किया है. लोकतंत्र के लिए यह बहुत जरूरी है.
बढ़ती महंगाई पर होने वाले प्रदर्शन पर कहा उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में लोग जा रहे हैं. महंगाई से लोग त्रस्त हैं. पेट्रोल, डीजल-गैस के दाम में लगातार वृद्धि हो रही है. केरोसिन खाद्य कीमत लगातार बढ़ रही है.आने जाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन लोगों के लिए सबसे सस्ता माध्यम है. जो सुविधाएं मिल रही थी उसको भी केंद्र सरकार बंद कर रही है. इसके खिलाफ हम लोग रैली कर रहे हैं.
भाजपा सांसदों पर सीएम भूपेश बघेल ने सवाल उठाते हुए कहा, सांसद चुनकर इसलिए ही जाते हैं, ताकि प्रदेश हित में आवाज उठा सकें. लेकिन कई ट्रेन महीनों से बंद है. छत्तीसगढ़ के उद्योगों को कोयला नहीं मिल रहा है. एक तरफ कोयला का संकट बता रहे हैं उसके चलते पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर रहे हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ के उद्योगों को कोयला नहीं मिल रहा है. भारतीय जनता पार्टी के सारे सांसद मौन हैं. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक