खैरागढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खैरागढ़ में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. जहां बीजेपी पर जमकर हमला बोल रहे हैं. साथ ही आम जन तक अपनी सरकार के कामकाजों को पहुंचा रहे हैं, उन्हें जानकारियां दे रहे हैं. इसी बीच सीएम बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल पर जमकर बरसे.
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा को समझ नहीं आ रहा है कि कांग्रेस से मुकाबला कैसे करें. जिला बनाने का समर्थन करें कि विरोध करें. भाजपा के नेताओं के पास इस सवाल का जवाब नहीं है. रमन सिंह को बताना चाहिए कि 15 साल उनके पास था, उन्होंने खैरागढ़ को जिला नहीं बनाया.
वहीं सीएम बघेल ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल पर भी निशाना साधा. सीएम ने कहा कि पटेल जी किसानों को पैसे देने का विरोध करते हैं. रमन सिंह फर्जी राशन कार्ड बनाने का काम किया. कांग्रेस सरकार ने हर परिवार को राशन देने का काम किया.
सीएम बघेल ने कहा कि पटेल और रमन सिंह जान लें कि छत्तीसगढ़ में किसान-मजदूरों की सरकार है. किसानों और मजदूरों को पैसे देंगे, देते रहेंगे. इस साल हमने 700 करोड़ रुपये लाभ का बजट पेश किया है.
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने इंदिरा कला-संगीत विवि से सम्बद्ध महाविद्यालय खोलने का प्रयास किए जाने की घोषणा की है. विवि के छात्रों ने मुलाकात कर अपनी बात रखी थी. संगीत महाविद्यालय खोलने को लेकर कैबिनेट के साथियों और अधिकारियों से चर्चा करेंगे.