रायपुर. मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन के बाद कीमोथैरेपी के लिए हर्ष को जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव मदद दी जाएगी. लल्लूराम डॉट कॉम ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था कि हर्ष ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से जूझ रहा है. वहीं आर्थिक तंगी के कारण उसके माता-पिता एम्स अस्पताल के बाहर ही चाय का ठेला लगाते हैं. जिसके बाद खबर पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे को परिवार की हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिए.

वहीं सीएम बघेल के निर्देश के बाद कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी और नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी को वहां भेजा. दोनो अधिकारियों ने हर्ष के पिता बालकराम डेहरे से पूरे मामले की जानकारी ली और कलेक्टर डॉ भुरे को अवगत कराया. जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने तत्काल हर्ष और उसके माता-पिता को हर सम्भव मदद देने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.