शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना वैक्सीन को लेकर किल्लत हो गई है. प्रदेश में टीकाकरण की रफ्तार कल से धीमी पड़ जाएगी. स्वास्थ्य विभाग से लेकर भूपेश सरकार चिंतित नजर आ रही है. इसी कड़ी में CM भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. CM ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की कमी है.
CM बघेल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी
दरअसल, छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की भारी कमी है, जिसको देखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को आज एक चिट्ठी लिखी है, जिसमे उन्होंने प्रदेश को एक करोड़ डोज देने की मांग की है, जिससे प्रदेशवासियों को जल्द से जल्द वैक्सीन लग सके.
लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीन की कमी है. प्रदेश को जल्द से जल्द वैक्सीन की जरूरत है, जिससे सभी पात्रित लोगों का टीकाकरण किया जा सके.
इस मामले में विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बताया कि पूरे भारत में छत्तीसगढ़ पहला प्रदेश था. जहां कि राज्य सरकार ने एलान किया था कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी, लेकिन इस बात को भी कहा कि केंद्र सरकार हमारे राज्य में जितनी व्यक्ति की जरूरत है. उसको भी उपलब्ध करा दें, क्योंकि वैक्सीन कोई छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर और रायगढ़ से तो नहीं आ रही है, वैक्सीन दूसरे राज्यों से मंगाई जा रही है. उसका नियंत्रण मोदी जी के हाथ में रहता है.
एक तरफ जब भाजपा के लोगों को THANKYOU MODI जी का अभियान चलाना रहता है, तो उस दिन लोगों को लाखों की तादाद में वैक्सीन लग जाती है. अलग-अलग प्रदेशों में मापदंड ये केंद्र सरकार कर रही है. जिन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार है, वहां केंद्र सरकार पक्षपात कर रही है. क्या वहां जनता नहीं रहती, आखिर वहां कि जनता ने भी केंद्र में मोदी की सरकार बनाने में मदद की है, लेकिन अब छत्तीसगढ़ सरकार जिला प्रशाशन वैक्सीन महाअभियान के लिए सिस्टम तय कर लिया है. जहां बड़ी संख्या में लोग हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को अपने केंद्रीय नेतृत्व से वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए कहना चाहिए.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक 80 लाख 86 हजार 355 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है. इसमें पहली खुराक 65 लाख 88 हजार 164 लोगों को मिल चुकी है, जबकि 14 लाख 98 हजार 191 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है. कोविन एप से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में आज 2 लाख 56 हजार 591 लोगों को कोरोना का टीका लगा है. इसे मिलाकर अब तक 80 लाख 86 हजार 355 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक