सुप्रिया पांडेय, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दूधाधारी मठ में भगवान राम के दर्शन किए. मठ में पत्रकारों से चर्चा के दौरान सीएम ने बृजमोहन अग्रवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनको सपने में सब बुलडोजर दिखता है. उनके दिल और दिमाग में केवल हिंसा भरा हुआ है.
सीएम ने कहा कि बुलडोजर दहशत फैलाने का एक प्रतीक है. बुलडोजर सब कुछ तहस नहस कर देता है, यह लोग उसी प्रवृत्ति के हैं. उनकी मानसिकता और सोच ऐसी रही है, लेकिन कांग्रेस कभी तोड़ने की बात नहीं करती, ये दिलों को जोड़ने की बात करती है.
दरअसल, पूर्व मंत्री और भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा था कि खैरागढ़ की जनता अपना बुलडोजर चलाएगी और कांग्रेस को साफ करेगी। कांग्रेस का जो काम है, वह खत्म हो जाएगा, इसलिए इस्तीफे के लिए तैयार रहें।
वहीं खैरागढ़ को लेकर सीएम ने कहा कि सरकार की योजनाएं और हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत पर हमें पूरा विश्वास है. खैरागढ़ की जनता पर भी विश्वास है कि जीत कांग्रेस को मिलेगी.
राम वन पथ गमन को लेकर सीएम ने कहा कि जब भगवान राम का वनवास हुआ तो उन्होंने सबसे ज्यादा समय छत्तीसगढ़ में गुजारा. उनका ननिहाल भी यहीं है. इसलिए हमने 9 स्थानों का चयन किया है. पहले चंदखुरी का लोकार्पण किया. इस साल शिवरीनारायण का कर रहे हैं. उसके बाद आगे भी लगातार कार्यक्रम जारी रहेगा.
छत्तीसगढ़ में पर्यटन स्थलों के विकास को लेकर कहा कि नक्सल प्रभावित राज्य के नाम से छत्तीसगढ़ की पहचान नहीं होनी चाहिए. हर युग में हर काल में छत्तीसगढ़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
त्रेतायुग में भगवान राम ने यहां लंबा वक्त गुजारा, द्वापर में भगवान कृष्ण और अर्जुन यहां आए थे. सिरपुर में सबसे बड़ा बौद्ध स्मारक है. आजादी की लड़ाई में 1857 के पहले ही चाहे गुंडाधुर की लड़ाई करें या, शहीद वीर नारायण की बात करें. सभी काल में चाहे लेखन के क्षेत्र में हो या साहित्य के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का बहुत योगदान रहा है. इसे सहेजने और संवारने की आवश्यकता है.