डिब्रूगढ़़– छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का असम में धुंआधार चुनाव प्रचार जारी है. गुरुवार की शाम दिन  भर के थका देने वाले चुनावी दौरे से लौटने के बाद भूपेश फिर उसी ताजगी के साथ डिब्रूगढ़ की सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ निकल पड़े. इस दौरान उन्होंने पूरे शिद्दत से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.
अपनी जनसभाओं से लेकर घर घर जनसंपर्क तक सीएम भूपेश बघेल एक तरफ राज्य की सर्वानंद सोनोवाल से लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार तक की विफलताओं को बता रहे हैं दूसरी तरफ असम की जनता को कांग्रेस पार्टी की पांच गारंटियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. डिब्रूगढ़ में सीएम बघेल ने असम सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार जनता के साथ अन्याय कर रही है. कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो रोजगार मिलेगा. सीएम ने कहा कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर असम की अस्मिता को बचाएंगे.
मूलतः संगठन के नेता की पहचान रखने वाले बघेल सड़कों पर मतदाताओं को खुद ही कांग्रेस के पर्चे बांट रहे हैं. मुख्यमंत्री यहां कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी जोश बढ़ा रहे हैं और उनसे कह रहे हैं समय घर पर बैठने का नहीं मतदाताओं के घरों तक पहुंचने का है. गौरतलब है कि असम विधानसभा चुनाव में एआईसीसी ने भूपेश बघेल को सीनियर आब्जर्वर की जिम्मेदारी दी गई है.

असम में सीएम भूपेश की व्यस्त दिनचर्या

असम में चुनाव प्रचार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे सीएम भूपेश बघेल की दिनचर्या बेहद व्यस्त होती है,लेकिन इसके बाद भी उनके चेहरे पर थकान का नामोनिशान दिखाई नहीं देता. सीएम के साथ प्रचार में गये उनके करीबी लोगों ने बताया कि भूपेश सुबह 8.30 बजे पूरी तरह तैयार हो जाते हैं. उसके बाद शुरु होता है चुनाव प्रचार की रणनीति पर करीबी लोगों और स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत और प्लानिंग का सिलसिला. सुबह 9 बजे नाश्ते की टेबल पर सीएम भूपेश कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं के साथ दिन भर के चुनाव प्रचार की प्लानिंग पर चर्चा करते हैं. इसी दौरान वे मीडियाकर्मियों से मेल मुलाकात कर इंटरव्यू भी देते हैं. इसके बाद सुबह 10.30 से 11 बजे के बीच वे चुनाव सभा लेने के लिये रवाना होते हैं. दिन भर में चार से पांच आमसभा को संबोधित करने के दौरान हेलीकॉफ्टर में ही वे लंच कर पाते हैं और उन्हें दिन भर में 10 मिनट का आराम भी नहीं मिल पाता.

दिन भर के आमसभा के कार्यक्रम के बाद भूपेश शाम को कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर निकल पड़ते हैं और आम लोगों से मेल मुलाकात करते हुए कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने में जुट जाते हैं. इसके बाद भी सीएम भूपेश 40 मिनट का इवनिंग वॉक करना नहीं भूलते,लेकिन इस दौरान भी वे छत्तीसगढ़ के जरुरी सरकारी कामकाज की जानकारी लेते रहते हैं और साथ में आने वाले दिन के चुनाव प्रचार की प्लानिंग भी करते हैं. रात 9 से 9.30 के बीच भूपेश डिनर की टेबल पर अपने करीबी लोगों के साथ दिन भर के चुनाव प्रचार की समीक्षा भी करते हैं. इसके बाद स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकात और प्लानिंग का सिलसिला देर रात तक चलता रहता है और रात 12.30 के आसपास वे सोने के लिये बिस्तर पर चले जाते हैं.