रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जवान राकेश्वर सिंह मनहास से मुलाकत की. इसके साथ ही रिहाई में शामिल समाजसेवी और पत्रकारों से भी मुलाकात की. इस दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, उद्योग मंत्री कवासी लखमा भी मौजूद रहे.
राकेश्वर सिंह मनहास और मध्यस्थता करने वाली टीम से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सामाजिक संगठन के लोग, पत्रकारों ने जो भूमिका निभाई यह अद्वितीय था. इसके पहले भी कई मध्यस्थता हुई, लेकिन यह घटना ऐसी थी जिसमें शर्त नहीं थी. जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है.
देश और प्रदेश के लोगों की नजर इस घटना पर थी, कि कैसे जवान छुड़ाया जाएगा. सभी साथियों ने संयम, धैर्य के साथ काम किया.
राकेश्वर सिंह मनहास की मां से मैंने वचन दिया था कि उन्हें कुछ नहीं होगा, हम उनके परिवार के भरोसे को बनाया रखा. बस्तर में शांति और अमन चैन का वातावरण बने, इस रास्ते पर हम चलेंगे.
बता दें कि बीजापुर जिले में मुठभेड़ के बाद जवान का अगवा कर लिया था. मामला संज्ञान में आने के बाद समाजसेवी और पत्रकारों ने जवान को सुरक्षित रिहा कराया. मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए थे.