रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम को सम्मानित किया. सीएम ने कहा कि टीम लगातार लोगों को उपचार उपलब्ध करा रही है. छत्तीसगढ़ राज्य के शहरी क्षेत्रों में 5 लाख से अधिक मरीजों का मुफ्त उपचार मिला. इसी के तहत सीएम ने एमएमयू के स्टाफ को सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से मिला लाभ
मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने ‘हॉस्पिटल वाली गाड़ी है’ गाने की लॉन्चिंग और मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना पर आधारित कॉफी टेबल बुक ‘‘पंचलक्षम‘‘ का विमोचन भी किया.
‘हॉस्पिटल वाली गाड़ी है’ गाने की लॉन्चिंग
मुख्यमंत्री बघेल एवं मंत्री डॉ. डहरिया द्वारा मोबाइल मेडिकल यूनिट में अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले बिलासपुर के स्टाफ डॉ जयगिरी गोस्वामी, भिलाई यूनिट से फार्मासिस्ट इंदु राय, कोरबा से प्रयोगशाला सहायक शीतल दास, रायपुर से महिला चिकित्सा मित्र लुईसा एंथोनी एवं राजनांदगांव यूनिट के वाहन चालक लोकेश कुमार साहू को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने समस्त हितग्राहियों और योजना से जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा कोविड काल में किए गए कार्यों को लेकर प्रशंसा करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री बघेल द्वारा लॉन्चिंग की गई हॉस्पिटल वाली गाड़ी है गाने को बॉलीवुड फिल्म भाग मिल्खा भाग के सुपरहिट गाने हवन करेंगे के सिंगर दिव्या कुमार ने अपनी आवाज दी है.
इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, मुख्यसचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू , विभागीय सचिव अलरमेलमंगई डी, संयुक्त सचिव आर. एक्का एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौमिल रंजन चौबे उपस्थित थे.
ये भी पढ़िए- BREAKING: राजधानी में नहीं थम रही चाकूबाजी की वारदात, एक और युवक को बदमाशों ने किया घायल
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक