रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के कहर के बीच सियासी पारा भी उबाल मार रहा है. विपक्षी नेता लगातार कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार पर तंज कस रहे हैं. एक के बाद एक आरोप और हमला कर रहे हैं. ऐसे में सरकार भी विपक्षी नेताओं को करारा जवाब दे रही है. इसी कड़ी में बीजेपी के पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने सीएम भूपेश बघेल को ट्वीट कर कोरोना मसले में हमला बोला है, जिसमें CM बघेल ने पलटवार किया है.

CM बघेल पर सियासी वार

दरअसल, छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे धीमी हो गई है, लेकिन पक्ष-विपक्ष में सियासी हमले की रफ्तार बेकाबू होने लगी है. कोरोना को लेकर देवजी भाई पटेल ने लिखा कि दुःखद सूचना. छत्तीसगढ़ सरकार की #COVIDー19 से वेंटिलेटर पर हुई दर्दनाक मौत. सरकार” के अंतिम संस्कार की व्यवस्था राज्य सरकार कराए !. एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सीएम भूपेश बघेल सरकार के निष्ठुर कानून के तहत अंतिम संस्कार के 2500₹ का निर्वहन मैं कर रहा हूं!.

CM बघेल ने किया पलटवार

इस तंज भरे ट्वीट का CM बघेल ने भी वही लहजे में जवाब दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा कि प्रिय देवजी भाई पटेल जी, आपकी सूचना ग़लत है. राज्य सरकार ने कोई क़ानून कोरोना के लिए नहीं बनाया है. दूसरे राज्यों की तरह हम भी आपदा प्रबंधन क़ानून के तहत केंद्र के‌ आदेशों का पालन कर रहे हैं. आपने पत्र और धनराशि ग़लत पते पर भेजा है. इसे प्रधानमंत्री जी या गृहमंत्री जी को भेजें.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार कोरोना मरीजों में कमी देखने को मिल रही है. कुछ हफ्ते तक 15 हजार से ऊपर मरीज मिल रहे हैं, लेकिन अब मरीजों का आंकड़ा आधा हो गया है, लेकिन वार पलटवार का दौर जारी है. इस बीच कोरोना मरीजों को राहत पहुंचाने और मदद करने की जरूरत है, लेकिन कोरोना को लेकर सियासत चरम पर है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक