राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में प्रचार-प्रसार को लेकर चुनावी रण पर सियासी दंगल जारी है. इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल ने MP के सीएम शिवराज पर जमकर हमला बोला है. साथ ही कई तीखे सवाल पूछे हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर कड़ा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह बताएं कि वो किसानों से गेहूं खरीद रहे हैं या नहीं, गोबर खरीद रहे हैं या नहीं.

सीएम बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि एमपी की जनता किस हाल में हैं दिख रहा है. खैरागढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी. जनता भारी बहुमत से कांग्रेस को जिता रही है.
केंद्रीय नेताओं के आने से कांग्रेस को ही फायदा हुआ है.

इसके पहले सीएम शिवराज ने कहा था कि भूपेश बघेल सरकार में मुस्कुराहट छीन ली गई है. आज गरीबों को प्लास्टिक मिला चावल दिया जा रहा है. भूपेश सरकार गरीबों का राशन खाने का काम कर रही. राशन ही नहीं मकान भी खा गए.

शिवराज ने कहा था कि भूपेश बघेल बदले की भावना से काम करते हैं. भूपेश बघेल सरकार ने नौजवानों को नौकरी नहीं दी. बेरोजगारी भत्ता देने का वादा भी पूरा नहीं किया. रोजगार देने का काम भाजपा की सरकार करती है.