रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती 20 अगस्त के मौके पर धान एवं गन्ना उत्पादक राज्य के करीब 21 लाख किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 1522 करोड़ रूपए का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में वितरण किया. इस बीच सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा.
सीएम भूपेश बघेल ने भाजपाइयों से सवाल पूछा. सीएम ने कहा कि बीजेपी ने स्काई वाक क्यों बनाया केवल इतना समझा दीजिये. ऐसे निर्माणों की क्या उपयोगिता है. वहीं सीएम ने कहा कि रायपुर में दूधाधारी मठ का विशेष योगदान रहा है. नवा रायपुर में मठ को ज़मीन दी जाएगी. सीएम ने कहा कि आत्मानंद में दूसरी पाली में हिंदी में पढ़ाई होगी. रायपुर में सभी पुराने हिंदी माध्यम स्कूलों को बहुत बेहतर बंनाएंगे.
सीएम भूपेश बघेल से पहले मंत्री रविंद्र चौबे ने भी बीजेपी पर निशाना साधा था. चौबे ने कहा था कि ऐसा काम करके गए है कि फ्लाईओवर इधर से बनाते हैं तो उधर से भसकता है. ऐसा काम क्यों छोड़कर गए हैं.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों के जीवन में नया सवेरा आया. किसानों को 1522 करोड़ रूपए की दूसरी किस्त का भुगतान हो गया है. किसान न्याय योजना की दो किस्तों में अब तक 3047 करोड़ रूपए का भुगतान हुआ है.
गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक किसानों, गौठान समितियों और महिला समूहों को 9.03 करोड़ की राशि जारी की गई है. राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना जल्द लागू होगी. लगभग 10 लाख भूमिहीन परिवारों को प्रतिवर्ष 6 हजार रूपए की मदद मिलेगी.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक