रायपुर। आर्थिक सुस्ती (Economic Slowdown) को लेकर पहले से ही जूझ रही भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) कोरोना संकट के बीच (Coronavirus Crisis) बुरी तरह हिल गई है. हालात ऐसे हैं कि केंद्र सरकार लगातार सरकारी उपक्रमों (PSUs) में अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना पर काम कर रही है. इसी क्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने एक अहम घोषणा करते हुए बताया था कि केंद्र सरकार ने कई सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के निजीकरण (Privatisation) का फैसला लिया है. निजीकरण में रेलवे और हवाई अड्डा समेत कई कंपनियां है. इसी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
केंद्र सरकार ने कई सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के निजीकरण के फैसला पर सीएम ने ट्वीट कर कहा कि ‘मैं आज फिर पूछ रहा हूं, जो रेलवे स्टेशन को बेच रहे हो, ये क्या आपके “दादा जी” ने बनाया था? जो ये हवाई अड्डा अडानी को बेच दिए, ये क्या आपके “नाना जी” ने बनाए थे?. सीएम भूपेश बघेल अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर कर निशाना साधा. साथ ही कई सवाल दागे हैं.
दरअसल, ये वीडियो बिहार चुनाव के वक्त का है. जब सीएम भूपेश बघेल प्रचार करने बिहार के लौकहा विधानसभा के खुटौनी में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला था. उस वीडियो को सीएम बघेल ने शेयर किया है और फिर केंद्र सरकार से सवाल पूछा है.
देखिये वीडियो- सीएम भूपेश ने प्याज की कीमत और पीएम मोदी के दादा, नाना को लेकर कह दी ये बड़ी बात !
भूपेश बघेल ने जनसभा में लोगों से पूछा था कि बिहार में आलू, प्याज की कीमत कितना है. लोगों ने बताया कि प्याज 70 रुपए किलो है. तमिलनायडु में प्याज 150 में बिक रहा है. चुनाव के बाद बिहार में भी बिकेगा. केंद्र सरकार ने जो तीन कृषि कानून बनाया है. ये किसानों के लिए नहीं है. इसे तो पूंजीपतियों के लिए बनाया गया है. इस कानून के बाद अब एसडीएम भी महंगाई पर कुछ नहीं कर सकते.
इतने दिनों में नरेंद्र मोदी जी ने क्या किया है. कहते थे कि कांग्रेस 70 सालों में क्या किया है, लेकिन मैं ये पूछना चाहता हूं कि ये जो रेलवे स्टेशन बनाया है, इसे बेच रहो हो, क्या इसे तुम्हारे दादा जी ने बनाया था. किसान नेता चौधरी चरण सिंह के नाम पर लखनऊ में एयरपोर्ट है. वो भी बिक गया. इसे तुम्हारे नाना जी ने बनाया था क्या. तेल खदान, लोहा खदान, स्टील प्लांट बेच दिए.
देखिए ये वीडियो-
मैं आज फिर पूछ रहा हूँ…
जो रेलवे स्टेशन को बेच रहे हो, ये क्या आपके "दादा जी" ने बनाया था?
जो ये हवाई अड्डा अडानी को बेच दिए, ये क्या आपके "नाना जी" ने बनाये थे?#IndiaOnSalepic.twitter.com/llbeHjss6r
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 25, 2021