रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 18 जून को कोरबा और जांजगीर-चांपा जिले को 226 करोड़ 96 लाख रूपए की लागत के 265 विभिन्न विकास कार्याें की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कोरबा जिले में लगभग 104 करोड़ रूपए की लागत के 121 कार्याें का और जांजगीर-चांपा जिले में 122 करोड़ 96 लाख रूपए की लागत के 144 विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे.

करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

बघेल इन कार्याें में कोरबा जिले में 36 करोड़ 28 लाख रूपए के 28 कार्याें का लोकार्पण और 67 करोड़ रूपए की लागत के 93 कार्याें का भूमिपूजन करेंगे. जांजगीर-चांपा जिले में 46 करोड़ 75 लाख रूपये के 41 कार्यो का लोकार्पण और 76 करोड़ 21 लाख रूपये के 103 कार्यो का भूमिपूजन करेंगे.

19 आवासीय भवनों का निर्माण

कटघोरा में उपस्वास्थ्य केन्द्र, पाली में फ्लोराइड निवारण संयंत्र और लीलागर नदी पर पुल की सौगात मिलेगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होने वाले लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम में कोरबा जिलेवासियों को मुख्यमंत्री बघेल के द्वारा विभिन्न विकास कार्यों की सौगात मिलेगी.

विकासकार्यों के लोकार्पण अंतर्गत पाली तानाखार क्षेत्र में दो करोड़ 26 लाख की लागत से 22 फ्लोराइड निवारण संयंत्र, विधानसभा कटघोरा में पांच करोड़ 80 लाख की लागत से नेवसा-जोरहाडबरी मार्ग पर लीलागर नदी पर उच्च स्तरीय पुल और पहुंच मार्ग का निर्माण, छुरीखुर्द कटघोरा में 25 लाख की लागत से उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन सहित करतला, कोरबा एवं पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड में स्वास्थ्य अमले के लिए छह करोड़ 88 लाख की लागत से बने 19 आवासीय भवनों का निर्माण शामिल है.

  • इसी प्रकार मुख्यमंत्री के द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यों के शिलान्यास में 44 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से 141 नल-जल योजनाओं की स्थापना.
  • पाली विकासखण्ड में एक करोड़ 91 लाख की लागत से पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास का निर्माण.
  • रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 7 करोड़ 19 लाख की लागत से 16 सड़कों का नवीनीकरण कार्य.
  • ग्रामीण क्षेत्रों में तीन करोड़ 43 लाख की लागत से 30 सीसी सड़कों का निर्माण सहित विभिन्न पुलिया और गांवों में सांस्कृतिक मंचों का निर्माण शामिल है.
  • मुख्यमंत्री बघेल जांजगीर-चांपा जिले में जिन प्रमुख कार्यों का लोकार्पण करेंगे.
  • एक करोड़ 71 लाख रूपए की लागत से जैजैपुर के हसौद में निर्मित विश्राम गृह सह 2 नग आई-टाइप आवास गृह
  • 1 करोड़ 9 लाख रूपए की लागत से बनी पोरथा से सराईपाली सड़क
  • 1 करोड़ 66 लाख रूपए की लागत की जामपाली से जाजंगीर सड़क
  • एक करोड़ 67 लाख रूपए की लागत से निर्मित नगरदा से नवाडीह सड़क
  • 1 करोड़ 37 लाख रूपए लागत की सकरेलीखुर्द से कुधारीटार सड़क
  • एक करोड़ 53 लाख रुपए की लागत से अकलतरा में पो.मे.अ.ज. बालक छात्रावास निर्माण
  • 2 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से पामगढ़ में बेहानाला पर निर्मित गाड़ाघाट स्टापडेम का निर्माण कार्य शामिल है.

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिन कार्याें का भूमिपूजन करेंगे. उनमें 11 करोड़ रूपए की लागत से सक्ती जिला जांजगीर चांपा में बनने वाले मल्दी सूवाडेरा (व्हाया नंदौर कला) अचानकपुर मार्ग 6 किलोमीटर पुल पुलिया सहित, 17 करोड़ रुपए की लागत से जांजगीर-चांपा के पोता सिंघरा मार्ग में पुल पुलिया सहित सड़क निर्माण का कार्य किए जाएंगे. रेट्रोफिटिंग आधारित नल जल प्रदाय योजना के 26 करोड़ 36 लाख रूपए की लगात की 18 योजनाएं,  एक करोड़ 90 लाख रूपए की लागत से अकलतरा में शास्त्री चौक से अंबेडकर चौक तक रोड डिवाइडर एवं रोड वाइंडिंग कार्य, 1 करोड़ 5 लाख रुपए की लागत से सक्ति में 1800 मीट्रिक टन की क्षमता के बनने वाले 2 गोदामों का निर्माण कार्य शामिल हैं.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक