रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि भारत सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को 1 मई से वैक्सीनेशन किए जाने का निर्णय लिया है. लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में 18 से अधिक उम्र के लोगों को निःशुल्क वैक्सीनेशन की व्यवस्था करने का फैसला लिया है. इतने बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम संचालित करने के लिए वृहद कार्य योजना तैयार करना आवश्यक है. 1 मई 2021 आने में 9 दिनों से भी कम समय शेष है. इसलिए CM भूपेश ने केंद्र से 4 बिंदुओं जानकारी मांगी गई है. 

  • भारत सरकार की ओर से राज्य को माहवार प्रदान की जाने वाली वैक्सीन की संख्या.
  • सीरम इन्स्टीट्यूट और भारत बायोटेक द्वारा राज्य को माहवार उपलब्ध कराई जाने वाली वैक्सीन की अनुमानित संख्या.
  • सीरम इन्स्टीट्यूट और भारत बायोटेक द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार को उपलब्ध कराई जाने वाली वैक्सीन की दरें.
  • यह अपेक्षित है कि केन्द्र और राज्य सरकारों से समान दरें ली जाए. चूंकि को-वैक्सीन भारत सरकार के सहयोग से विकसित की गई है. भारत बायोटेक द्वारा “सीरम” की तुलना में कम दरों पर वैक्सीन की आपूर्ति की जाए. चूंकि केन्द्र एवं राज्य सरकारें दोनों ही नागरिकों से करों के माध्यम से आय अर्जित करती है. वैक्सीन की दरें समान होना न्यायोचित होगा.

CM भूपेश ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि इन सभी जानकारी को शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें. जिससे राज्य सरकार इसके लिए आवश्यक बजट व्यवस्था, तकनीकी कर्मचारियों के प्रशिक्षण और अन्य आवश्यक तैयारी कर सकें. 1 मई 2021 से ही राज्य में टीकाकरण का महा-अभियान आरंभ किया जा सके. निर्धारित समयावधि में सभी पात्र नागरिकों के टीकाकरण का कार्य पूर्ण किया जा सके.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें