CG Police Transfer : जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले (Janjgir-Champa District) में बढ़ते साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Sai) ने कंट्रोल रूम में नए साइबर थाना का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया. इसे साइबर अपराधों के खिलाफ कार्रवाई को और अधिक मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. नए साइबर थाना के लिए 20 पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग की गई है.

इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान–ISI का नाम लेकर बस्तर कोर्ट को उड़ाने की धमकी, E-mail से फैलाई दहशत

साइबर अपराधों पर कार्रवाई में आएगी तेजी 

नए साइबर थाना की स्थापना से जिले में साइबर ठगी, ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया से जुड़े अपराध, डिजिटल लेन-देन में फर्जीवाड़ा और अन्य तकनीकी अपराधों की जांच और त्वरित कार्रवाई को गति मिलने की उम्मीद है. 

20 पुलिसकर्मियों की टीम संभालेगी साइबर थाना 

नए साइबर थाना के लिए एसपी विजय कुमार पांडेय ने कुल 20 पुलिस कर्मियों का तबादला एवं नवीन पदस्थापना (CG Police Transfer) का आदेश जारी किया है. इनमें एक निरीक्षक (TI), एक सहायक उप निरीक्षक (ASI), 4 प्रधान आरक्षक, 12 आरक्षक और 2 महिला आरक्षक शामिल हैं. 

देखें आदेश की कॉपी