रायपुर. कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में डीएलसीसी की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने शासन की योजनाओं एवं बैंकिंग आकड़ों की समीक्षा की. उन्होंने बैठक में बैंकों को नए वर्ष में संजीदगी के साथ कार्य करने और शासन की सभी योजनाओं में लक्ष्य प्राप्ति दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए.

डिजिटल लेन-देन और पर्यावरण संरक्षण पर जोर

डॉ. सिंह ने रायपुर को डिजिटल जिला बनाने पर विशेष जोर देते हुए बैंकों से डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने बैंकों को अपने परिसर में दस-दस पौधे लगाने और बिल्डिंग में वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली लागू करने के निर्देश भी दिए.

महिला समूहों के लिए ऋण प्रक्रियाओं को सरल बनाने का निर्देश

महिला समूहों को ऋण प्रदान करने में प्रक्रियाओं को सरल बनाने के निर्देश देते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि महिला समूहों के प्रमुख पदाधिकारियों को बुलाकर जल्द से जल्द ऋण प्रदान किया जाए. उन्होंने लोन निरस्त करने के मामलों में संवेदनशीलता और बारीकी से जांच करने की सलाह दी और कहा कि जिला प्रशासन द्वारा रिजेक्टेड किए गए प्रकरणों का फीडबैक लेकर परीक्षण किया जाएगा.

समन्वय और लक्ष्य निर्धारण

बैठक में एसीपी (वार्षिक ऋण योजना) के लिए नाबार्ड, आरबीआई और लीड बैंक को समन्वय स्थापित कर नए वित्त वर्ष के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए गए. इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अविनाश मिश्रा और जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप भी उपस्थित थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक