आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में स्वास्थ्यकर्मियों को खराब और बासी भोजन परोसने के मामले में बस्तर कलेक्टर ने मेकॉज के डीन को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. नोटिस जारी करते हुए बस्तर कलेक्टर ने डीन को 7 दिनों में जवाब मांगा है.

बता दें कि मेकॉज के कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को खराब क्वालिटी और बासी भोजन मिलने की शिकायत बाहर निकलकर आई थी. खराब भोजन मिलने पर स्वास्थ्यकर्मियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रबंधन से इसकी शिकायत भी की थी. शिकायत करने के बावजूद इस मामले में प्रबंधन के द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई. इसके बाद एक स्वास्थ्यकर्मी ने मीडिया में खराब भोजन की तस्वीरों को साझा कर दिया. मीडिया में खबर जारी होने के बाद बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने तत्काल ही मेकॉज के डीन को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.

इसे भी पढ़े- कोविड वार्ड के स्वास्थ्य कर्मी गुणवत्ताविहीन व बासी भोजन से परेशान, शिकायत के बाद भी व्यवस्था नहीं सुधरी

इस नोटिस में उन्होंने मेकॉज के डीन से इस मामले पर 7 दिनों के भीतर मामले की बिंदुवार जांच करने के बाद जवाब मांगा है. बस्तर कलेक्टर ने नोटिस के जरिये यह भी कहा है कि यह अत्यंत खेदजनक है, कि शासन स्तर से भोजन व्यवस्था के लिए पर्याप्त आबंटन उपलब्ध कराया गया है. इसके बावजूद कर्मचारियों को गुणवत्ता युक्त भोजन की उपलब्धता के लिए उचित प्रबंधन नहीं किया जा रहा है.

वहीं बस्तर कलेक्टर ने कोविड अस्पताल में भोजन व्यवस्था के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.