CG News : प्रशांत सिंह, जांजगीर चांपा. जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, चौराभांठा में मध्यान्ह भोजन में खीर-पूड़ी खाने के बाद कुछ विद्यार्थियों फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. पेट दर्द और गले में खराश की शिकायत पर उन्हें सीएचसी नवागढ़ भर्ती कराया गया. इस मामले पर जिला कलेक्टर ने स्व सहायता समूह और प्रधान पाठक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.


कलेक्टर ने लिया एक्शन
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, चौराभांठा में मध्यान्ह भोजन का संचालन करने वाले स्व सहायता समूह को हटाने आदेशित किया है. वहीं प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
क्या है पूरा मामला
जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) अशोक सिन्हा ने बताया कि विधालय में मध्यान्ह भोजन का संचालन राहुल महिला स्व-सहायता समूह द्वारा किया जा रहा था. 13 दिसंबर को विद्यालय में दर्ज 75 विद्यार्थियों में से 52 विद्यार्थी उपस्थित थे. उस दिन खीर-पूड़ी का वितरण किया गया, जिसे शिक्षकों और विद्यार्थियों ने ग्रहण किया. भोजन के बाद कुछ विद्यार्थियों को पेट दर्द और गले में खराश की शिकायत हुई. शिक्षकों ने तत्काल शैक्षिक समन्वयक और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, नवागढ़ को जानकारी दी. इसके बाद विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी (BEO) तरुण साहू और शैक्षिक समन्वयक संजय राठौर ने विद्यालय पहुंचकर 108 एम्बुलेंस की सहायता से प्रभावित विद्यार्थियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नवागढ़ में भर्ती कराया.
डॉक्टरों ने सभी छात्रों को ओआरएस घोल और पेट दर्द की दवाइयां दी. 4 बच्चों को बुखार की शिकायत पर चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया. फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है. बच्चों को उपचार के लिए सुरक्षित रूप से घर पहुंचाया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



