सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर विकासखंड स्थित बाबा बछराज कुंवर धाम पर्यटन व धार्मिक महत्व में अपना एक अलग स्थान रखता है. जहां प्राकृतिक सौंदर्य व वनों से आच्छादित वातावरण लोगों को बार-बार आने में मजबूर कर देता है. इसी दरमियान लोगों के लगातार यहां आने जाने से साफ सफाई का अभाव रहता है. इसी के तहत सफाई व्यवस्था के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्याम धावडे तथा एसपी रामकृष्ण साहू की अगुवाई में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने विकासखंड वाड्रफनगर स्थित बछराज कुंवर धाम में श्रमदान कर परिसर की साफ-सफाई एवं स्वच्छ रखने का संदेश दिया.
कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संपूर्ण परिसर की सफाई तथा प्लास्टिक व अन्य कचरे को एकत्रित कर उसका उचित निस्तारण की व्यवस्था कराने का संकल्प लिया. साथ ही कलेक्टर एवं एसपी ने बाबा की पूजा-अर्चना कर आम जनों की खुशहाली एवं सुख समृद्धि की मंगल कामना की. प्रशासन धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों की सफाई तथा प्राकृतिक स्वरूप को बनाए रखने के लिए स्वच्छता पर विशेष जोर दे रहा है. इसी क्रम में आज जिले के आला अफसर बाबा बच्छराज कुंवर धाम में पहुंचे थे.
जिला कलेक्टर श्याम धावडे मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि स्वच्छता एक ऐसा विषय है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका अहम होती है तथा यह भूमिका उन्हें बखूबी निभानी भी चाहिए. इस दौरान अधिकारियों ने बचराज कुंवर धाम के प्रबंधन समिति के सदस्यों से कहा कि वे श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति जरूर जागरूक करें तथा परिसर में साफ-सफाई तथा उचित निस्तारण की व्यवस्था करें.