रायपुर। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को पुलिस वाले डंडे से पीट रहे हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि इस बीच कलेक्टर रणवीर शर्मा भी मौजूद हैं, जो कह रहे हैं…देख रहे हो…इसके बाद बोल रहे हैं. मारो-मारो. इसके बाद पुलिस के जवान एक के बाद एक लड़के पर लाठियां बरसाने लगते हैं. जबकि लड़के ने हाथ में रखे पर्ची को दिखाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने पर्ची को देखने की जहमत नहीं उठाई, बस पिटाई करने लगे.

वीडियो में मास्क पहने दिख रहे लड़के पर कलेक्टर ने पुलिस के जवानों को मारने के निर्देश दिए. जबकि युवक बकायदा मास्क पहने और अपने हाथ में एक पर्ची लिए नजर आ रहा है.

सोशल मीडिया पर आलोचना

इस वीडियो में उक्त युवक ये भी कह रहा है कि वो जांच करवाने गया था, लेकिन कलेक्टर पुलिस कर्मचारियों के ये कह रहे हैं कि मारो-मारो… अब ये वीडियो वायरल हो गया है. सोशल मीडिया पर कलेक्टर की आलोचना हो रही है. ये पूरा मामला सूरजपुर इलाके का है, जहां युवक की पिटाई कर दी गई.

‘पुलिसकर्मियों को कुलचने की कोशिश’

लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा से बातचीत की. पूरे मामले में उन्होंने विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि युवक अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक को काफी तेजी से चलाते आ रहे थे. पुलिसकर्मियों को कुलचने की कोशिश की. इसके बाद उन्हें रोका गया और उन्हें समझाइश दी गई. साथ ही बाइक जब्त कर कार्रवाई करने की बात कही है.

कलेक्टर रणबीर शर्मा का बयान

इसी दौरान उन्होंने 13 साल के बच्चे से मारपीट मामले में कहा कि वे इस मामले को लेकर कुछ नहीं जानते हैं. लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे होंगे, तो पुलिस कार्रवाई की होगी. मैं इस मामले को नहीं जानता, मुझे इसकी जानकारी नहीं है

दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. साथ ही लिखा कि मास्क लगाए लड़के पर लाठी मारना और 13 वर्ष का बच्चा जो मेडिकल से दवाई ले रहा हो, उसे डंडे से मारना ये सख्ती नहीं बल्कि शक्ति का प्रदर्शन है.

 

इस मामले में स्पेशल DGP आरके विज ने रीट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि डंडा मारने से बचना चाहिए था, जबकि IPS दीपाशुं काबरा ने कहा कि मामले की सत्यता की जांच कराएंगे.

 

देखें वीडियो-

https://www.youtube.com/watch?v=Y3Hyc3DyX4s

 

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक