अंकुर तिवारी, धमतरी। कुरुद ब्लॉक के भखारा क्षेत्र के कोलियारी स्कूल में 3 विद्यार्थी और एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.  स्कूल को बंद कर दिया गया है. इसके पहले 3 स्कूलों में विद्यार्थी और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब फिर एक शिक्षक और तीन छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें: दुकान के निरीक्षण में मिले एक्सपायरी डेट के बिस्कुट-सोनपापड़ी, मौके पर किया नष्ट…

धमतरी जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने लगी है. सोमवार को जिले में 16 मरीज पाए गए थे. इसके बाद मंगलवार को 29 मरीज पाए गए. कुरूद ब्लॉक में सबसे ज्यादा 18 मरीज मिले थे. कुरुद क्षेत्र के करगा गांव से 14 मरीज मिले हैं. कोलियारी स्कूल से 3 विद्यार्थी और एक शिक्षक संक्रमित पाए गए हैं. एहतियातन के तौर पर स्कूल को बंद कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:  189 हीरे के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार, खरीदार से पहले ही पहुंच गई थी पुलिस…

छात्र-छात्राओं का कोरोना टेस्ट

बुधवार को शहर से नगर निगम स्कूल के एक शिक्षक पॉजिटिव पाए गए हैं. प्राचार्य अशोक पवार ने तुरंत डीईओ रजनी नेल्सन से संपर्क किया. शिक्षक संक्रमित मिलने की जानकारी दी. उन्होंने स्कूल को बंद करने का निर्देश दिया. शाला विकास समिति अध्यक्ष पवन लिखी भी स्कूल पहुंचे. स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं का कोरोना टेस्ट कराया गया.

इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर : नवोदय विद्यालय के 11 छात्र मिले कोरोना पॉजिटव, पालकों में मचा हड़कंप

छात्र-छात्राओं का एंटीजेन किट से टेस्ट

सीएमएचओ ने स्कूल में स्वास्थ्य टीम भेजा है. छात्र-छात्राओं का एंटीजेन किट से टेस्ट किया गया. अच्छी बात यह कि फिलहाल किसी भी छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीके तुर्रे ने बताया कि लोगों की लापरवाही की वजह से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है.

200 रुपये फाइन किया जाएगा

डॉ. डीके तुर्रे ने कहा कि अब भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र मार्केट, हाट बाजार, मेला, दूध वाले, चाय, गुपचुप ठेला, होटल में जागरूकता अभियान चलाकर मास्क के लिए प्रेरित किया जाएगा. उल्लंघन करने वालों पर 200 रुपये फाइन किया जाएगा. इसके अलावा जो चिन्हांकित कोमार्बिड पंजीकृत हैं, उन्हें टीका के लिए प्रेरित भी किया जाएगा.

अधिकारियों को ई पंपलेट करेंगे जारी

शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों को ई पंपलेट जारी करेंगे. वे कर्मचारियों को नीचे स्तर तक प्रसारित करेंगे. इसके अलावा लोगों से मास्क लगाने, भीड़ से परहेज करने, हाथों को साफ रखने की अपील की जाएगी. उन्होंने कहा कि 45-59 साल के लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है.