बलरामपुर। सरगुजा सम्भाग की कमिश्नर जेनेविया किंडो और आईजी आरपी साय ने बलरामपुर जिले का औचक निरीक्षण किया. दोनों प्रमुख अधिकारी वाड्रफनगर पहुंचे. सीमावर्ती इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ जिला प्रशासन की पूरी टीम मुस्तैद थी.

कमिश्नर और IG ने किया निरीक्षण

आईजी और कमिश्नर ने अंतरराज्यीय कोरोना चेक पोस्ट के अलावा एमपी और छत्तीसगढ़ की सीमा में स्थित कोगवार चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. वहां मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों से काफी बातचीत की. इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश और छग की सीमा धनवार चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया. वहां भी काफी समय बिताया.

कमिश्नर और आईजी दोनों अधिकारियों ने अंतरराज्यीय सीमा पर तैनात सभी अधिकारियों से वहां बिजली पानी और अन्य व्यवस्था की जानकारी ली. दोनों संभागीय अधिकारियों ने यहां तैनात अधिकारी-कर्मचारियों का हौसला अफजाई की. साथ ही उन्हें बधाई भी दी.  उनके कर्तव्य परायणता को खूब सराहा.

दोनों अधिकारियों ने वहां ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश और शासन के गाइडलाइन का पालन कराने के लिए निर्देशित किया. संभागीय अधिकारी उत्तर प्रदेश के बभनी ब्लॉक मुख्यालय तक तक निरीक्षण करने गए थे, ताकि पता लगाया जा सके कि उत्तर प्रदेश से आने वाले लोगों पर क्या कड़ाई उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बरती जा रही है.

इस दौरान बलरामपुर जिले के कलेक्टर श्याम धावडे और पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, वाड्रफनगर एसडीएम, विशाल महाराणा, जनपद सीईओ वेदप्रकाश पांडेय, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी और विकासखंड स्तरीय सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक