whatsapp

CG BREAKING: एक्शन मोड में SDM, 8 लापरवाह पटवारियों को शो-कॉज नोटिस जारी, गिर सकती है निलंबन की गाज

रायपुर। राजधानी रायपुर के में SDM ने पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बताया जा रहा है कि लापरवाह पटवारियों की शिकायत हुई थी, जिसके बाद एसडीएम ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

दरअसल, एसडीएम को लगातार ये शिकायतें मिल रही थी कि पटवारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं, जिससे लोगों को कई प्रकार की परेशानियां हो रही थी. उन्हें पटवारी से अपना काम कराने के लिए बार-बार दफ्तर के चक्कर काटने पड़ रहे थे.

ये पूरा मामला रायपुर जिले तहसील मंदिर हसौद का है. एसडीएम ने प.ह. नं. 18, 19, 20, 21, 25, 26, 27 एवं 28 के पटवारी पद्मावती साहू, भुनेश्वर वर्मा, गज्जूलाल साहू, दिनेश कुमार शर्मा, वीणा वर्मा, चैतन्य सिंह ठाकुर, जगन्नाथ कुर्रे और संदीप चंद्राकर को नोटिस जारी किया है.

एसडीएम ने सभी पटवारियों से 3 दिन में जवाब मांगा है. संतोषजनक जवाब न मिलने पर इन सभी पटवारियों के खिलाफ कार्रवाई संभव है. बता दें कि वर्तमान में कार्यालयीन समय 10:00 बजे से 05:30 बजे निर्धारित है.

ये है आदेश की कॉपी-

Related Articles

Back to top button