अजय सूर्यवंशी, जशपुर. जिले की पुलिस ठगी करने वालों से भोले-भाले लोगों को जागरुक करने का दावा करती है. लेकिन ठगी का शिकार युवक लाखों रुपये की शिकायत लेकर न्याय के लिए पिछले 4 माह से चक्कर काट रहा है. लेकिन पीड़ित व्यक्ति की गुहार कोई नहीं सुन रहा है.

दरअसल, पीड़ित पहाड़ी कोरवा नागेंद्र राम ठगी का शिकार होने के बाद जशपुर विधायक, कलेक्टर जशपुर, पुलिस अधीक्षक और सम्बंधित थाने में शिकायत देकर अब थक गया है. शिकायत के 4 माह बीतने के बाद भी किसी तरह की कोई जांच कार्रवाई नहीं हो रही है. जिससे यह युवक अब न्याय की उम्मीद छोड़ चुका है. पहाड़ी कोरवा का दर्द जब मीडिया के सामने छलका तो उसकी उम्मीदें फिर जग गई है.

मामला जशपुर जिले के पंडरापाठ चौकी के बगीचा थाना का है. ठगी का शिकार नागेंद्र राम कोरवा में बगीचा थाने में जाकर शिकायत किया कि, उसके बैंक खाते से 7 लाख 96 हजार 500 सौ रुपये चेक के माध्यम से फर्जी सिग्नेचर कर आहरण कर लिया है. जिसके बाद चार लोगों के ऊपर नामजद शिकायत किया है. उसके बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.