रायपुर. कांग्रेस की नवनियुक्त प्रभारी कुमारी शैलजा रायपुर पहुंची हैं. एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत बड़ी संख्या में विधायक मौजूद रहे. वहीं प्रेस वार्ता में कुमारी शैलजा ने कहा, 4 साल हमारी सरकार ने ऐसा काम किया है जो देश में कहीं भी नहीं हुआ हैं. पिछली सरकार का भ्रष्टाचार भी सरकार ने उजागर किया है.
नवनियुक्त प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा, प्रदेश में नई उमंग और नया उत्साह है. राहुल गांधी ने भी जो संदेश दिया है, उसका उत्साह भी कोने-कोने तक पहुंच रहा है. केंद्रीय नेतृत्व की ओर से जिम्मेदारी दी गई है. 4 साल हमारी सरकार ने ऐसा काम किया है जो देश में कहीं भी नहीं हुए हैं. पिछली सरकार का भ्रष्टाचार भी सरकार ने उजागर किया है.
आगे उन्होंने कहा, चुनाव में महज 1 साल है. हमारी पार्टी नीचे जमीन में उतर कर काम कर रही है. एक ओर सरकार का काम और दूसरी ओर पार्टी के कार्यकर्ताओं का काम है. सरकार का काम जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. सभी के सहयोग से यहां काम होगा और प्रदेश की जनता आगामी समय में भी कांग्रेस को चुनेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक