प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. शिक्षा विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. शिक्षित बेरोजगार युवक ने कांग्रेसी नेता पर 3 लाख रुपए ठगी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है और कार्रवाई करने की मांग की है.
आवेदक केशव राम पिता सोनदास कुम्हि थाना पांडातराई ने जिला कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जनजातीय विभाग के जिला महामंत्री पर ठगी का आरोप लगाते हुए एसपी को आवेदन सौंपा है. ज्ञापन में बताया गया है कि कांग्रेस नेता राजेन्द्र मारकंडे थाना सहसपुर लोहारा ने 2019 में हुए शिक्षाकर्मी भर्ती में कांग्रेस के मंत्रियों के साथ खुद का बेहतर संबंध होने के नाम से नौकरी लगाने 3 लाख रुपए लिया है.
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि नौकरी नहीं लगने के बाद कांग्रेस नेता राजेन्द्र मारकंडे 03 लाख रुपए वापस करने को लेकर लगातार तीन वर्षों से घूमा रहा है. पीड़ित युवक ने राशि वापस दिलाने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम को ज्ञापन सौंपा है. पीड़ित युवक ने बताया कि वह 10% ब्याज पर खेत गिरवी रखकर 03 लाख रुपए लेकर कांग्रेस नेता को पैसे दिए हैं.
इस मामले में कवर्धा एएसपी हरीश राठौर ने कहा, कांग्रेस नेता राजेन्द्र मारकंडे के खिलाफ नौकरी लगाने के नाम पर तीन लाख रुपए लेने की शिकायत प्राप्त हुई है. मामले की जांच की जाएगी. जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक